Tuesday, October 21, 2025

कोतरारोड़ पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी नवरंगपुर में एक आरोपी गिरफ्तार

Must Read

रायगढ़। कोतरारोड़ थाना पुलिस ने सोमवार को भी अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए नवरंगपुर कुलबा मेन रोड स्थित पुलिया के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम नवापारा की ओर से एक व्यक्ति अवैध महुआ शराब लेकर नवरंगपुर की ओर जा रहा है, जिस पर थाना प्रभारी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक शंभू खैरवार और आरक्षक प्रवीण राज की टीम गठित कर घेराबंदी की गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक रोहित कुमार यादव पिता श्रीधारी यादव, उम्र 42 वर्ष, निवासी नवरंगपुर, थाना कोतरारोड़ को मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से तीन प्लास्टिक की बोतलों में करीब 5 लीटर 500 मिली अवैध महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 550 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने मौके पर शराब की जब्ती की कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कोतरारोड़ पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This