रायगढ़। शहर के व्यस्त इलाके सिटी कोतवाली के सामने एक महिला से चार बदमाशों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। घटना गुरुवार सुबह की है जब सलूजा मेडिकल के संचालक सरबजीत की मां गुरुद्वारे से घर लौट रही थीं। इसी दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें बातचीत में उलझाकर उनकी सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद परिजनों ने बताया कि लूटे गए सोने के आभूषणों की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सागर सिलाई मशीन दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।