Thursday, October 16, 2025

कोष्टा पारा पैलेस रोड में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा सरस्वती पूजन 5 फरवरी को होगा भंडारे का आयोजन

Must Read

रायगढ़। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय कोष्टापारा पैलेस रोड़ में मां सरस्वती पूजन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर यहां को लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर रहे है और ज्ञान, शिक्षा और संस्कृति की देवी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।
सन 1988 में यहां माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित हुई थी। तब से माँ सरस्वती का आशीर्वाद है कि विगत 37 वर्षो से यहां के रहवासी प्रतिवर्ष इसी तरह यहां पूजा पाठ करते आ रहे है। सरस्वती पूजा हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे इस तरह से मनाना हमारे लिए गर्व की बात है।
बुधवार को होगा भंडारा
सरस्वती पूजा के अवसर पर कोस्टा पारा पैलेस रोड सरस्वती प्रतिमा के पास बुधवार 5 फरवरी को दोपहर 1 बजे से भंडारा का आयोजन होगा। यहां  के नवयुवकों ने सभी श्रद्धांलुओं को भंडारा में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This