Saturday, July 12, 2025

गणतंत्र दिवस में दादी समिति ने फहराया तिरंगा गहरा गुरु स्कूल पहुंची समिति बच्चों को फल मिष्ठान व गर्म पकड़े बांटे

Must Read

रायगढ़। नगर की सक्रिय सामाजिक धार्मिक संस्था राणी सत्ती दादी सेवा समिति ने नगर की गहरा गुरु स्कूल में गण पर्व पर आन बान शान के प्रतीक तिरंगा को पूरे सम्मान के साथ फहराया।जानकारी देते हुए समिति की संयोजक आशा टाइटन ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर समिति चांदमारी स्थित गहरा गुरु  स्कूल के बच्चों,प्रबन्धको,आमंत्रितों के साथ राष्ट्रीय झंडे को शान से फहराया।
राष्ट्रगान के बाद बच्चो ने कई देशभक्ति नृत्य ,गीत के आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे तालियों की गड़गड़ाहट के साथ समिति की सदस्यों ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।दादी समिति अध्यक्ष दर्शना अग्रवाल कोषाध्यक्ष अनिता नरेडी सहित किरण मित्तल ,लक्ष्मी देवी, विनीता मित्तल,मंजू बोन्दीया
भी विशेष रूप से इस गौरवशाली राष्ट्रीय पर्व में शामिल हुई।समिति के पहुचने पर स्कूल प्रबंधन ने समिति की सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया ओर आने का आभार प्रकट किया।समिति की सभी सदस्यों ने प्रबंधन को बताया कि उन्हें यहाँ आकर बहुत ही अच्छा महसूस हुआ कि अनुशासन के साथ बच्चे भारतीय परिवेश धोती कुर्ते व साड़ी में भारत की गौरवशाली  भाषा संस्कृत में अध्ययनरत है।
श्री राणी सत्ती दादी समिति ने स्कूल प्रबंधन से भविष्य में स्कूल तथा बच्चो की बेहतरी के लिये किसी प्रकार के सहयोग देने का आश्वासन भी दिया व आज गणपर्व पर अध्ययनरत बच्चो को फल मिष्ठान व गर्म वस्त्र प्रदाय किये।

- Advertisement -
Latest News

स्कूल में खूनी संघर्ष : एक छात्र ने दूसरे के चेहरे और गले पर मारा ब्लेड, स्कूल प्रबंधन रहा अनजान, घायल का इलाज जारी

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सरकारी स्कूल के छात्रों के बीच खूनीसंघर्ष का मामला सामने आया है....

More Articles Like This