Tuesday, July 1, 2025

चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी से सरकार बनते वक्त क्या मांग लिया था, जिससे बदल गई आंध्र प्रदेश की तस्वीर

Must Read

आंध्र प्रदेश के लिए टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) की लगातार कोशिशों का परिणाम अब दिखाई देने लगा है. एनडीए में प्रमुख घटक के रूप में टीडीपी ने केंद्रीय बजट में राज्य को बड़ी हिस्सेदारी दिलवाने में सफलता हासिल की है. केंद्रीय सरकार से अभूतपूर्व सहायता मिलने के बाद आंध्र प्रदेश में कई विकास योजनाओं को गति मिल रही है.

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के साथ मिलकर प्रधानमंत्री से आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम  स्थित RINL (Rashtriya Ispat Nigam Limited) के पुनरुत्थान के लिए अपील की है. ये संयंत्र राज्य के लिए आर्थिक दृष्टि से अहम है और इसकी स्थिति सुधारने के लिए राज्य सरकार ने एक नई पहल शुरू की है.

 एच. डी. कुमारस्वामी का नया प्रस्ताव

इस्पात मंत्रालय ने पहले ही इस संयंत्र के दो पुनरुद्धार प्रस्तावों को खारिज कर दिया था, लेकिन अब एच. डी. कुमारस्वामी ने जापानी तकनीक लाने की योजना के साथ एक नया प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. इस योजना में संयंत्र में मौजूदा तीन ब्लास्ट फर्नेस को इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस से बदलने का प्रस्ताव है जिसके लिए करीब 7500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

इसके अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) भी आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में अपनी रिफाइनरी का आधुनिकीकरण और विस्तार कर रहा है. HPCL की ये रिफाइनरी अब 8.3 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) से बढ़कर 15 MMTPA तक उत्पादन करेगी. इसके साथ ही 370 टन प्रति वर्ष क्षमता वाला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र भी स्थापित किया जाएगा जो राज्य में स्वच्छ ऊर्जा पहल को बढ़ावा देगा.

आंध्र प्रदेश में औद्योगिक विकास को मिलेगी नई गति

इन प्रोजेक्ट के माध्यम से आंध्र प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. टीडीपी और एनडीए की इस साझेदारी से आंध्र प्रदेश का भविष्य उज्जवल दिखाई देता है और राज्य के विकास में एक अहम कदम उठाया गया है.

- Advertisement -
Latest News

Mangalwar Upay: मंगलवार को पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, बजरंग बली दूर कर देंगे सभी कष्ट

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित किया गया है। इस दिन बजरंग बली का सुमिरन करने मात्र से...

More Articles Like This