Thursday, July 3, 2025

चाय वाले ने देश का विकास किया अब चाय वाला करेगा रायगढ़ का विकास

Must Read

रायगढ़ भाजपा ने महापौर प्रत्याशी के लिए जीवर्धन चौहान का नाम तय यह बता दिया कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को वह फर्श से अर्श तक पहुंचा सकती है। जिस तरह चाय बेचने वाले ने देश का विकास किया है अब रायगढ़ में भी चाय बेचने वाला रायगढ़ के विकास के लिए समर्पित रहेगा। महापौर प्रत्याशी हेतु जीवर्धन का नाम तय कर भाजपा ने यह बता दिया कि 46 की उम्र में 25 साल तक जमीनी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति किस तरह अर्श से फर्श तक पहुंचा सकती है। जीवर्धन का नाम तय होते ही यह बात स्पष्ट हो गई कि भाजपा के लिए तन मन धन से समर्पित होकर कार्य करने वाला व्यक्ति पार्टी के लिए सदा महत्व रखता है। कांग्रेस सदैव प्रधान मंत्री मोदी को चाय बेचने वाला बताकर उपहास उड़ाती रही है उसी चाय बेचने वाले की अदभुत कार्यशैली ने देश का नाम पूरे विश्व में स्थापित कर दिया। संगठन ने महापौर प्रत्याशी का चयन करने के दौरान बहुत से पहलुओं का बारीकी से अध्ययन किया। पार्टी के लिए ढाई दशक खपाने वाले जीवर्धन ने अपने आवेदन में यह बताया कि उसका जीवन यापन चाय बेचने से चलता है और चाय बेचते हुए जीवर्धन पार्टी का काम तन मन धन से समर्पित होकर करते रहे और परिवार का किसी तरह जीवन यापन करते रहे। संगठन ने इस बात को गंभीरता लिया एक चाय बेचने वाले को आम आदमी की तकलीफ अच्छे से मालूम होती है जीवन भर चाय बेचना ही जीवर्धन को टिकट मिलने का आधार भी बना। एक चाय बेचने वाला अब रायगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों

- Advertisement -
Latest News

पार्षद पोते के खिलाफ दादी थाने पहुंची, जमीन बेचने का विरोध करने पर हत्या की धमकी देने का आरोप

बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां वार्ड क्रमांक 1 के कांग्रेस पार्षद अमित भारते...

More Articles Like This