Friday, September 19, 2025

चाय वाले ने बनाई लाला चाय वाले के यहां चाय

Must Read

रायगढ़। शहर के रेलवे स्टेशन के समीप जलाराम नमकीन तथा लाला चाय वाले के यहां भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन पहुंचे और यहां चाय पर चर्चा के आयोजन में शामिल हुए। जीवर्धन ने लाला चाय वाले के साथ चाय बनाई और चाय पीते हुए लोगों की आत्मीय मुलाकात की।
जीवर्धन ने कहा कि कांग्रेस मेरे चाय बेचने का मजाक उड़ाती रही। जबकि 29 साल एक पार्टी की सेवा कर मैं चाय बेचते हुए अपना जीविका चलाता रहा मेरी 4 बेटियां हैं, जिनको बेटों की तरह पालता हूं। 70 बरस तक सत्ता सुख भोगने वाली कांग्रेस एक चाय वाले का दर्द नहीं समझ सकती। यह भाजपा ही है जिसने एक जमीनी कार्यकर्ता को इस पद के योग्य समझा। गरीब परिवार के होने के नाते मुझे गरीबों की मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में अच्छे से मालूम है।
शहर सरकार में विकास को गति देने के लिए ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए अपील करते हुए जीवर्धन ने कहा 20 साल तक यहां के सांसद रहे विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री हैं। रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री हैं। यह हम सबके लिए सुनहरा अवसर है भाजपा की सरकार बनाए ओर विकास की सौगात पाए।
विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए जीवर्धन
भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चैहान आज कोतरा रोड स्थित चूना भट्टी के पास तिथि अनुसार मनाई जाने वाली भगवान विश्वकर्मा जयंती पर पूजा-अर्चना में शामिल हुए। पूजा के बाद खीर एवं प्रसाद का वितरण किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि पीपल पेड़ के पास मूर्ति स्थापना कर पिछले पांच वर्ष से रोज विधिवत पूजा होती है।
पटेलपाली सब्जी मंडी में हुए रूबरू
भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन आज पटेल पाली स्थित सब्जी मंडी पहुंचे और व्यापारियों से मुलाकात की। जीवर्धन ने बताया कि विधायक ओपी के प्रयासों से सब्जी मंडी आदर्श मंडी बनाईं जा रही है, इससे सब्जी बेचने वालों की समस्याएं दूर हो सकेगी। कांग्रेस से भाजपा में आए संजय मार्केट सब्जी मंडी के अध्यक्ष कुलदीप नरसिंह और युवा नेता अभिलाष कछवाहा भी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This