Saturday, March 15, 2025

चुनाव – प्रचार के अंतिम दिन सुरेश गोयल की निकली ऐतिहासिक महारैली पांच सौ से ज्यादा लोग हुए शामिल कमल छाप जिंदाबाद से गुंजायमान हुआ शहर

Must Read

रायगढ़। निगम चुनाव प्रचार – प्रसार के अंतिम दिन आज शहर के विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने – अपने ढंग से रविवार की सुबह से शाम पांच बजे तक व्यापक प्रचार – प्रसार किया। जिससे शहर का चुनावी माहौल देखने लायक था। वहीं वार्ड नंबर 19 के बीजेपी प्रत्याशी सुरेश गोयल ने भी आज सुबह चुनाव कार्यालय से भव्य बाजे – गाजे के साथ ऐतिहासिक रैली पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निकाली जो हर किसी के लिए यादगार रहेगा।
प्रसार की अंतिम महारैली में सुरेश गोयल के साथ पार्टी के लगभग पांच सौ से अधिक लोग कमल छाप का झंडा व भगवा गमछे में भव्य बाजे – गाजे व कमल छाप जिंदाबाद, सुरेश भैया जिंदाबाद के जयकारे के साथ चुनाव कार्यालय से सुबह 11 बजे निकले। यह महारैली चुनाव कार्यालय से गांधी चैक, गांधीगंज, सुभाष चैक, गद्दी चैक, पैलेस रोड़, गौरीशंकर मंदिर, इतवारी बाजार, रामनिवास चैक, सुभाष चैक से होते हुए कार्यालय पहुंची।
जगह – जगह सुरेश का भव्य स्वागत
प्रत्याशी सुरेश गोयल की महारैली का वार्ड वासियों ने जगह – जगह स्वागत किया और पुष्प माला पहनाकर जीत का आशीर्वाद देते हुए अपना समर्थन जताया। वहीं महारैली में शामिल सदस्यों का चाय शर्बत व मिठाई देकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं सुरेश गोयल ने बड़ों का चरण छूकर आशीर्वाद व समर्थन मांगे साथ ही शहर ही कमल की सरकार बनाने का निवेदन किया।
मंदिर चैक में श्री रतेरिया परिवार ने किया आत्मीय स्वागत
प्रत्याशी सुरेश गोयल की महारैली जब मंदिर चैक पहुंची तो शहर के प्रतिष्ठित श्री रतेरिया परिवार के सदस्य अनूप रतेरिया व अधीश रतेरिया ने महारैली में शामिल सभी सदस्यों का चाय, शर्बत व मिठाई के साथ आत्मीय स्वागत किया। वहीं मंदिर चैक कमल छाप जिंदाबाद, सुरेश भैया जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान हो गया।
दिल्ली की तरह शहर में भी होगी जीत
बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश गोयल ने विनम्रता से कहा कि हमारे देश की हर जनता जाग चुकी है। इसी का परिणाम है कि दिल्ली में कमल खिला है और बीजेपी की शानदार जीत हुई है। हमें विश्वास है कि ठीक उसी तरह हमारे शहर की जनता भी इस निगम चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत दिलाएगी। शहरवासियों का बीजेपी पार्टी को भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है इसलिए जीत के प्रति हम आशान्वित हैं। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री हमारे लाडले विधायक ओपी चैधरी के दिशा निर्देशानुसार राज्य व जिले का सर्वांगीण विकास हो रहा है। जिससे राज्य व शहर की जनता भी वाकिफ है। इस निगम चुनाव में हमारी बीजेपी पार्टी को अवश्य सफलता मिलेगी क्योंकि हमारी सम्मानीय जनता पर पूर्ण विश्वास है।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This