Tuesday, March 18, 2025

चुनाव प्रचार के आखरी दिन भी निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम ने किया डोर टू डोर जन संपर्क कांच के गिलास पर जनता से मांगा समर्थन

Must Read

रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव के निर्दलीय महापौर प्रत्याशी जेठूराम मनहर को शहरवासियों के लगातार मिलते अपार जन समर्थन से उनकी जीत अब सुनिश्चित नजर आने लगी है। चुनाव प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन भी वे जन समर्थन जुटाने शहर में जन संपर्क किया इस दौरान अधिकांश मोहल्लों में उनके पक्ष में एकतरफा माहौल देखा गया।
नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के आखरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर अपने समर्थकों के साथ रायगढ़ नगर निगम की जनता का आशीर्वाद जुटाने आज इतवारी बाजार, डेली मार्केट, मिट्ठूमुडा चैक, ढिमरापुर चैक, बोइरदादार, इंद्रा नगर, ईशानगर, चक्रधर नगर क्षेत्र के शहर के अन्य मोहल्लों में पहुंचकर धुंआधार जन संपर्क किया गया। इस दौरान शहर की आम जनता से भी जगह-जगह निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर का भव्य स्वागत करते हुए इस बार उनके चुनाव चिन्ह कांच के गिलास पर भरोसा होनें की बात कही गई।
निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर के जन संपर्क के दौरान कई जगह शहरवासियों ने कहा जेठूराम एक मिलनसार कर्मठ और उर्जावान नेता के रूप में जाने जाते हैं और जो वह कहते हैं करके भी दिखाते हैं। प्रथम महापौर बनने के बाद उन्होंने रायगढ़ का जो विकास किया है उसे आज भी यहां की जनता भूली नही है। इसी तरह एक बार फिर से वह रायगढ़ विकास को लेकर 22 एजेंडा को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं और उनके सभी मुद्दे सबसे बेहतरीन है।

Latest News

कोतरा विद्युत सब स्टेशन के वेयरहाउस में लगी भीषण आग पर कुछ घंटों में ही पाया काबू

रायगढ़, 17 मार्च 2025/ 17 मार्च की सुबह कोतरा रोड स्थित सीएसपीडीसीएल के एरिया सब स्टेशन के वेयर हाउस...

More Articles Like This