रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मण्डल अंतर्गत एक घायल हाथी जिसे मकना कहा जा रहा है करीब माहभर से धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र में विचरण कर रहा है जिसका विभागीय उपचार भी लगातार जारी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार करीब दो सप्ताह से छाल रेंज अंतर्गत पुरूँगा जंगल के 563 आरएफ में यह हाथी विचरण कर रहा है जिसका विभाग के द्वारा उपचार एवं मॉनीटिरिंग लगातार किया जा रहा है । बताया जा रहा है हाल ही में मकना हाथी की स्वास्थ्य को लेकर जांच करने बाहर से डॉक्टरों की टीम आई हुई थी जिनका कहना है हाथी के स्वास्थ्य में किस तरह का और क्या सुधार आया है यह फिलहाल स्पष्ट नही हो पा रहा है इसलिए इसे अभ्यारण्य ले जाने की जरूरत है जहाँ यह पता चल सकेगा कि मकना के स्वास्थ्य में किस तरह के परिवर्तन हुए हैं उसी मुताबिक हाथी का बेहतर इलाज हो सकेगा। फिलहाल धरमजयगढ़ वन विभाग द्वारा घायल मकना हाथी पर विशेष नजर रखी जा रही हैं।
Must Read