छत्तीसगढ़ में हाल में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव के बाद ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो चुकी है. अब 15 फरवरी को होने वाली मतगणना तक ईवीएम (EVM) को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के लिए बेमतरा जिले में नवागढ़ नगर पंचायत तहसीलदार ने एक अनूठा प्रयोग किया गया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. नगर पंचायत नवागढ़ में तहसीलदार विनोद बंजारे ने ईवीएम की सुरक्षा को पक्का करने के लिए ईवीएम को दीवार में चुनवा दिया है. सुनने में थोड़ा अटपटा भले लग रहा है, लेकिन यह सच है. तहसीलदार द्वारा ये पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी के प्रत्याशियों के सामने पूरी की गई.