Saturday, March 15, 2025

जंगल में आराम करते दिखा 28 हाथियों का दल ड्रोन कैमरे से सामने आई तस्वीर, की जा रही निगरानी

Must Read

रायगढ़। जिले के जंगलों में विचरण कर रहे 28 हाथियों के दल का ड्रोन कैमरे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हाथियों का दल जंगल के मध्य एक जगह आराम करते हुए नजर आ रहा है। वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियों के दल पर निगरानी बनाये हुए आसपास के ग्रामीणों का सावधान रहने की अपील कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के छाल रेंज के जंगलों में ही इन दिनों कुल 80 हाथी अलग-अलग दलों में अलग-अलग बीट में विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल में सर्वाधिक हाटी में 34 हाथी, ऐडु में 28, पुरूंगा में 10 के अलावा अलग-अलग बीट में हाथी की मौजूदगी है। बुधवार की सुबह ऐडु परिसर में विचरण कर रहे 28 हाथियों के एक दल का ड्रोन कैमरे का वीडियो सामने आया है। जिसमें हाथियों का यह दल जंगल के बीच में एक जगह पर आराम करते हुए नजर आ रहा है। वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है। साथ ही साथ हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों को जंगल में हाथी विचरण करने की जानकारी देकर उन्हें सावधान रहने की अपील की जा रही है।

सुरक्षित रास्तों से मतदान केन्द्र जाने वनकर्मी देते रहे समझाईश
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में खरसिया और धरमजयगढ़ वनांचल क्षेत्र में चल रही चुनाव प्रक्रिया के दौरान जहां एक ओर मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही थी वहीं दूसरी ओर इस अंचल के जंगलों में गजराजों की उपस्थिति के मद्देनजर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इन मतदान केन्द्रो में जाकर लोगों को जंगल की ओर जाने और मतदान केन्द्रो में जाने के लिये सुरक्षित रास्ते का इस्तेमाल करने की समझाईश देते रहे। वनकर्मियों को ड्रोन कैमरे से हाथी की मौजूदगी की जानकारी होनें के कारण वन कर्मियों का दल पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान मुस्तैद रहा और इन केन्द्रो में जा-जाकर लोगों समझाईश देते देखा गया।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This