Thursday, July 10, 2025

जशपुर के लिए रवाना होने वाले थे सीएम साय, तभी हेलिकॉफ्टर में आई तकनीकी खराबी, काफी देर तक हेलीपैड में ही करते रहे इंतजार

Must Read

रायपुर आज रायपुर से जशपुर जाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका। मुख्यमंत्री को जशपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना होना था, लेकिन हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण उनकी यात्रा में देरी हो रही है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अब रायपुर हेलीपैड पर लगभग 20 मिनट से इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन और हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़े अधिकारियों ने तुरंत तकनीकी टीम को बुलाकर हेलीकॉप्टर की स्थिति का जायजा लिया और उसे ठीक करने का प्रयास किया है। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी के कारण सीएम की जशपुर के लिए यात्रा में देरी होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर की मरम्मत के बाद मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रमों में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से, मुख्यमंत्री साय ने कहा- पूरी तरह से तैयार है सरकार

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सत्र के दौरान विपक्ष के...

More Articles Like This