Saturday, October 25, 2025

जहरीली गैस के रिसाव से दहशत प्रशासन की लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Must Read

रायगढ़। लैलूंगा तहसील के रेगड़ी गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से चलती लिक्विड गैस टैंकर पलट गई, जिससे उसमें भरा हाइड्रोक्लोरिक एसिड लीक होने लगा। जहरीली गैस के रिसाव से गांव का माहौल दमघोंटू हो गया, ग्रामीणों को आंखों में जलन और सिर दर्द की शिकायतें होने लगीं।
प्रशासनिक लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह चक्का जाम किया और डॉक्टरों की मांग की। लैलूंगा तहसीलदार शिवम पांडे के आश्वासन पर प्रदर्शन कुछ देर के लिए शांत हुआ, लेकिन शाम तक टैंकर नहीं हटाने पर ग्रामीणों ने दोबारा रास्ता जाम कर दिया। रिसाव के चलते गांव के जलस्रोत भी संदिग्ध हो चुके हैं। लोग भूखे-प्यासे हैं, किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला। बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है, लेकिन राहत और बचाव के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।
गांव वालों का कहना है कि घटना के कई घंटे बीतने के बावजूद टैंकर नहीं हटाया गया और ना ही गैस रिसाव को रोकने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया। प्रशासन की घोर लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और पुनः चक्का जाम कर दिया।
ग्रामीणों की मांग है कि टैंकर को तत्काल हटाया जाए, प्रभावितों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम भेजी जाए, गांव में राहत सामग्री पहुंचाई जाए, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो। रेगड़ी गांव में फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और ग्रामीण तब तक धरना जारी रखने की बात कर रहे हैं जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This