Friday, October 17, 2025

जिले के 3 खिलाड़ी अंडर 14 की छत्तीसगढ़ टीम में जिले की बड़ी सफलता, पहली बार हुआ कारनामा

Must Read

रायगढ़। बीसीसीआई के द्वारा निर्देशित करने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ अंडर 14  क्रिकेट टीम का चयन कर टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में रायगढ़ जिले के 3 खिलाडियों का चयन हुआ है जिसमें अंकुश कुमार, युवराज यादव, चंद्रभूषण साहू का चयन हुआ है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि पहली बार जिले के 3 खिलाड़ी का चयन एकसाथ छत्तीसगढ़ के किसी भी वर्ग के लिए हुआ है। इस सफलता से जिला क्रिकेट संघ की सराहना सभी के द्वारा की जा रही है। ये तीनों खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की टीम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। जिनका मैच 20 अप्रैल से आरंभ होगा।
इस शानदार सफलता पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा, महेश दधिची, चंद्रेश यादव, संतोष गुप्ता आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This