Sunday, October 26, 2025

जिले में राजस्व पखवाड़े का आयोजन 7 से 21 अप्रैल तक अपर कलेक्टर रवि राही नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा होंगे सहायक नोडल अधिकारी

Must Read

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु रायगढ़ जिले के ग्रामों में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 7 से 21 अप्रैल तक किया जाएगा। राजस्व पखवाड़ा में नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपर्वतन, त्रुटि सुधार, वृक्ष कटाई, किसान किताब, आय जाति निवास प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन लिए जायेंगेे। जिसका शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा।
राजस्व पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों के संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जा रहे है। राजस्व पखवाड़ा आयोजन संबंधी सम्पूर्ण गतिविधियों के लिये जिला स्तर पर अपर कलेक्टर रायगढ़ रवि राही नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। राजस्व पखवाड़े का मुनादी ग्राम, तहसील एवं जिला स्तर पर किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान आयोजित शिविर में संबंधित ग्राम के पटवारी, राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहेंगे। जिससे जनसामान्य को अधिक से अधिक योजना का लाभ मिल सके।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This