Saturday, March 15, 2025

जेठूराम के रोड़ शो में उमड़ा समर्थकों का जन सैलाब निर्दलीय प्रत्याशी का काफिला देखकर हर कोई रह गया हैरान

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में नगरीय निकाय चुनाव होने में महज कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में भाजपा-कांगे्रस के बाद आज महापौर पद के निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर ने भी एक विशाल रैली निकालकर शहर में फिर से खलबली मचा दी है। रोड शो के दौरान जेठूराम ने शहर की जनता को चुनाव जीतने के बाद नगर निगम को सर्वेश्रेष्ठ नगर निगम बनाने का भी वादा किया।
शनिवार की सुबह निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर अपने हजारों समर्थकों के साथ अपने चुनाव चिन्ह कांच के गिलास को लेकर शहर में एक भव्य रैली निकाला गया। रामभांठा से शुरू हुई यह रैली सबसे पहले रामलीला मैदान मैदान पहुंची यहां भी शहर के अलग-अलग मोहल्लों से उनके समर्थक इकट्ठे हुए और फिर यह काफिला गद्दी चैक, मंदिर चैक, हेमू कॉलोनी चैक, रामनिवास चैक, शुभाष चैक, स्टेशन चैक सत्ती गुड़ी चैक के अलावा शहर के अन्य मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान में ही आकर समाप्त हुई। रायगढ़ जिला मुख्यालय में पहली बार एक निर्दलीय प्रत्याशी का काफिला देखाकर भाजपा-कांगे्रस ही नही अपितु रायगढ़ शहर की जनता भी चकित हो गई है और ऐसा कोई जगह नही जहां आज इस रैली की चर्चा नही हो रही है।
हजारों की संख्या में आज शहर में रैली निकालने के बाद जेठूराम ने कहा कि यह भीड़ जनता के प्रेम की भीड़ है, रायगढ़ के प्रथम महापौर बनकर पांच साल तक मै जनता की सेवा किया था यह उसी का फल है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस बार चुनावी मैदान में उतरने के बाद शहर के सभी इलाकों के लोग जन सैलाब के रूप में मेरे काफिले का हिस्सा बन चुके हैं।
जेठूराम मनहर ने भाजपा प्रत्याशी को लेकर कहा कि वित्त मंत्री ने एक चैथी पास को अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाया है जिसे यहां की जनता कतई समर्थन नही देगी। एक पढे लिखे आईएएस अधिकारी ऐसे शख्स को अपना उम्मीदवार बनाना शोभा नही देता वहीं उन्होंने कांगे्रस प्रत्याशी को लेकर कहा कि उन्होंने अपने पांच साल के क्या काम की है क्या नही की है इस बात को पूरा शहर जनता है, उन्होंने सिर्फ पांच साल तक निगम कार्यालय में बैठकर मोबाईल चलाने का काम किया है। उनके पास विकास का कोई प्लान नही है इनके पास विधायक के साथ-साथ सत्ता रहने के बावजूद भी रायगढ़ को दस साल पीछे ढकेल दिया है। अगर इन्होंने कोई बेहतर काम किया रहता तो मै आज चुनावी मैदान में नही उतरता।
अपने रैली में जीत के प्रति हुंकार भरते हुए जेठूराम मनहर ने कहा कि मेरे पीछे हजारों की संख्या में चलने वाले काफिला के अलावा शहर के हर गली मोहल्लों की जनता दोनों ही पार्टी के काम काज को देख चुकी है और आज इन सब को मुझे आशीर्वाद मिल रहा है। जेठूराम ने कहा कि मै रायगढ़ की जनता के लिये अपना 22 एजेंडा जारी कर चुका हूं, मै सभी जनता के बीच स्कूटी में जाउंगा, हर सुख-दुख में उनके साथ रहूंगा, गरीब परिवार की बेटियों की शादी में कन्यादान स्वरूप 3100 रूपये निगम की ओर से दिया जाएगा,  जनता की जो भी मांगे रहेगी उसे मै पूरी ईमानदारी के साथ पूरी करूंगा। नगर निगम में बैठने वाला महापौर इतना पढ़ा लिखा होना चाहिए जो जनता के दुख-दर्द को समझे और फोन उठाये। इस दौरान शहर के जनता ने भी जेठूराम मनहर के कांच के गिलास पर अपना व अपने पूरे परिवार का समर्थन देने की बात कही है।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This