रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में रंगो का महापर्व होली पारम्परिक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधन, कर्मचारी एवं उनके परिवार, प्रेरणा महिला क्लब के सदस्य एवं बच्चे, बुजुर्ग सभी एक दूसरे पर रंग, अबीर, गुलाल लगाकर अपने हर्ष एवं उद्गार को व्यक्त करते हुए होली महापर्व की शुभकामनाएॅ दी।
ज्ञातव्य हो कि सावित्रीनगर में एक दिन पूर्व से ही होली मनाने को लेकर भारी उत्साह का वातावरण होलिका दहन में देखने को मिल गया, जहॉ पर बी.आर.राव, कार्यपालन निदेशक व यूनिट हेड, जेपीएल तमनार एवं संदीप सांगवान, प्रमुख मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ सपत्नि कार्यक्रम में उपस्थित होकर सम्पूर्ण विधि विधान, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होलिका दहन कार्यक्रम में भाग लिया एवं अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक होली पर्व की सभी को शुभकामनाएॅ दी।
वहीं होली के दिन सुबह से ही सभी कर्मचारी अपने अपने परिवार के सदस्यों के साथ खेल प्रांगण में उपस्थित होकर डीजे के धुन पर नये व पुराने गीतों में नाचते गाते हुए हर्षोल्लास व रंगों से सराबोर एक दूसरे से गले मिलकर प्रेम व भाईचारे का रंग गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाईयॉ दिये।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित बी.आर.राव, कार्यपालन निदेशक, जेपीएल तमनार ने होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारी एवं उनके परिजनों के साथ होली खेलते हुए रंगो का महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएॅ देते हुए इस पर्व को अन्य सभी उत्सवों से हटकर आपसी प्रेम भाईचारे एवं मतभंेदों को भूलकर एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम व भाईचारे को अभिव्यक्त करने का पर्व बताया। श्री राव ने होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व निरूपित करते हुए समस्त कर्मचारी एवं क्षेत्र के आम जन मानस की सुख समृद्धि की कामना की।
वहीं होली मिलन समारोह के दौरान प्रेरणा महिला मण्डल के समस्त सदस्य, ओपी जिंदल स्कूल के कर्मचार बच्चे एवं प्रशिक्षु इंजिनियरर्स सभी में रगों के इस महापर्व को लेकर भारी उत्साह देखा गया। सभी एक साथ मिलकर संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न पाक पकवान का लुत्फ व आनंद उठाकर अपने अपने विशेष अंदाज में नृत्य किये और इस आयोजन को पूर्व रूप से सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश, सीईओ माइंस, गजेन्द्र रावत, प्रेसिडेंट, संदीप संागवान, उपाध्यक्ष, संजीव कुमार, डायरेक्टर जिप्ट, गोंविंद कुमार, उपाध्यक्ष, विजय जैन, उपाध्यक्ष, आर.पी मिश्रा एन.के. सिंह, ऋशिकेश शर्मा, नीरज चैबे, रवि सत्यपाल, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, ठेका श्रमिक उपस्थित रहे। अंत में जिंदल आफिसर्स क्लब ने समस्त अतिथियों एवं उपस्थित सभी कर्मचारियों को कार्यक्रम सक्रिय सहयोग व उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।
जेपीएल तमनार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन विविध रंगों से सराबोर कर्मचारी, गले मिलकर किये अपने खुशियों का इजहार
Must Read