रायगढ़। माँ भारती सेवा समर्पण समिति झरन द्वारा ग्राम पंचायत झरन में संगीत शिक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया। ’समिति अध्यक्ष श्रीमती शांता भगत जी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत गुरु विद्याधर भोय’ ने कहा कि संगीत भगवान से जुड़ने का एक अच्छा माध्यम है। उन्होंने आगे कहा कि वे शास्त्रीय संगीत गायन, तबला वादन, बाँसुरी वादन, भजन गायन, हारमोनियम, केसियो वादन तथा संगीत से जुड़ी अन्य गतिविधियाँ सिखाएंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत झरन के सरपंच श्रीमती गोमती भगत, उपसरपंच रामसाय पैंकरा , जनपद सदस्य हेमसागर नाग , मण्डल अध्यक्ष भाजपा राजपुर रमेश होता, रामजी ठाकुर , सम्पत लाल भगत, अर्जुन भगत, लाल साय, सेतराम भगत, सहदेव भोय, कार्तिकेश्वर नाग, रामलाल प्रधान , जयप्रकाश भगत , मनमोहन सारथी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह कार्यक्रम संगीत के प्रति जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में संगीत शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
संगीत शिक्षा के इस केंद्र में बच्चों को संगीत की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे अपनी प्रतिभा को विकसित कर सकें। यह कार्यक्रम समाज में संगीत के प्रति जागरूकता बढ़ाने और संगीत शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संगीत के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज में संगीत के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
झरन में जिला पंचायत सदस्य शांता भगत ने किया संगीत शिक्षा केंद्र का उद्घाटन
Must Read