Friday, September 19, 2025

ट्रेक्टर से नीचे दबकर युवक की मौत

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ जिले में काम करके घर लौटते समय ट्रेक्टर से नीचे गिरकर पहियों के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता की रिपोर्ट के बाद खरसिया पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नारायण प्रसाद कंवर निवासी कुठीकुंडा ने आज जोबी चैेकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा भोला प्रसाद कंवर 27 साल कल ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 11 बीजे 3623 में काम करने गया था। इस दौरान शाम करीब साढ़े 6 बजे ट्रेक्टर का चालक जनकराम साहू भोला प्रसाद कंवर को अपने बगल में बैठाकर वापस गांव लौट रहा था। इस दौरान जब वे लोग खम्हार जरहीडेरा के पास पहुंचे ही थे कि चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण भोला प्रसाद कंवर नीचे गिरकर ट्रेक्टर के पहियों के नीचे आ गया। जिससे उसके सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने के कारण उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बहरहाल मृतक युवक के पिता की रिपोर्ट के बाद खरसिया पुलिस ने ट्रेक्टर चालक जनक राम साहू के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This