Wednesday, October 22, 2025

ट्रेलर की ठोकर से एक की मौत, पत्नी व बच्चे घायल

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं इस घटना  में उसकी पत्नी और बेटे को गंभीर चोट आई है, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, उक्त मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार फिलमोन एक्का ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की कल दोपहर 3 बजे महेश एक्का 36 साल निवासी भेडीमुडा (अ) तेंदुपारा किसी काम के सिलसिले में मोटर सायकल क्रमांक सीजी-13-के 5002 टीव्हीएस में सवार होकर अपनी पत्नी के और बेटे के साथ गया हुआ था जहाँ से वापसी के दौरान जब वे चैरंगा पतरापारा के बीच मेन रोड़ में पहुंचे ही थे पीछे की तरफ से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 10- बीडब्ल्यू 9555 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन बाइक सवार पति पत्नी को जोरदार ठोकर मार दिया।
इस घटना में बाइक सावर पति पत्नी के अलावा उनके बेटे को गंभीर चोट लगने के अलावा उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान मौके पैर मौजूद लोगों की मदद से तीनो घायलों लैलूंगा सिविल अस्पताल ले जाया गया उपचार के दौरान महेश एक्का की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बच्चे का इलाज जारी है।
बहरहाल सड़क हादसे में एक की मौत हो जाने के बाद लैलूंगा पुलिस आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 106(1) 125(ए) 281 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This