Friday, September 19, 2025

ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को रायगढ़ पुलिस ने किया सम्मानित 84 वाहन चालकों को मिला सारथी सम्मान

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 1 से 31 जनवरी तक विभिन्न जागरूकता और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज रायगढ़ यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले 84 वाहन चालकों को सारथी सम्मान  देकर प्रोत्साहित किया। इस सम्मान का उद्देश्य ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देना और अन्य लोगों को प्रेरित करना है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने आज शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों छातामुड़ा चैक, जोरापाली चैक, जिंदल बैरियर, इंदिरा विहार और केवड़ाबाडी बस स्टैंड पर यह कार्यक्रम आयोजित किया। ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए पाए गए वाहन चालकों को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया और उन्हें ष्सारथी सम्मानष् कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
इस दौरान पुलिस टीम ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व, नियमों के पालन की आवश्यकता और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम में उन वाहन चालकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने न केवल नियमों का पालन किया, बल्कि सड़क पर दूसरों की सहायता भी की।
रायगढ़ यातायात पुलिस आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता और पालन को प्रोत्साहित किया जा सके। रायगढ़ पुलिस का यह प्रयास सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This