Thursday, October 23, 2025

डिग्री साहू को सभापति बनाए जाने पर कोलता समाज ने दी बधाई

Must Read

रायगढ़। डिग्री साहू को सभापति बनाए जाने पर कोलता समाज के बधाई दी है। छतीसगढ़ कोलता समाज (युवा प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष विलिस गुप्ता ने कहा वार्ड नंबर 1 के पार्षद डिग्री साहू अनुभवी है।
भाजपा द्वारा सभापति बनाए जाने का निर्णय सराहनीय है। इस बात की आशा जताते हुए विलिस गुप्ता ने कहा  विधायक ओपी चैधरी के विकास विजन को पूरा करने में सभापति डिग्री साहू का योगदान सराहनीय रहेगा। कोलता समाज से त्रिनाथ गुप्ता, मनोहर प्रधान, शैलेश प्रधान, आशीष देहरी, अशोक गुप्ता, श्रवण प्रधान, विद्यानन्द प्रधान, सहित  कोलता समाज से जुड़े पदाधिकारियों ने डिग्री साहू को सभापति बनाए जाने पर बधाई दी है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This