Saturday, March 15, 2025

डीडीसी के लिए गोपाल भाजपा के उम्मीदवार नामांकन रैली में दिखाया था गोपाल ने दम

Must Read

रायगढ़। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन भाजपा ने क्षेत्र क्रमांक 2 डीडीसी के लिए गोपाल अग्रवाल को अपना समर्थन दिया। इसके साथ ही नेत्रानंद जो पहले दावेदारी की फेहरिस्त में थे उन्होंने गोपाल को अपना समर्थन दिया। गोपाल देर शाम तक भाजपा कार्यालय में रहे और जीत के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ योजना बना रहे थे।
विदित हो कि 3 दिन पहले भाजपा की नामांकन रैली में 200 के करीब लोग गोपाल का समर्थन करने आए थे और गोपाल ने भाजपा संगठन अपने क्षेत्र के 50 गांवों के समर्थन का पत्र भी सौंपा था। अधिकृत प्रत्याशी नहीं होते हुए थे गोपाल बाकी प्रत्याशियों के साथ घुल-मिलकर उनके साथ ही जिला पंचायत गए। तभी से यह तय माना जा रहा था कि गोपाल ही पार्टी की पहली पसंद होंगे।
भाजपा के लिए रायगढ़ क्षेत्र क्रं. 2 में प्रत्याशी के चयन में दिक्कत इसलिए आ रही थी कि यहां कोई भी दावेदार पीछे नहीं हटने को तैयार था। अंततः पार्टी ने एक राय बनाई और सभी को राजी करते हुए गोपाल के नाम पर मुहर लगाई।
विदित हो कि गोपाल रायगढ़ डीडीसी क्षेत्र क्रं. 2 के बरसिया पंचायत के दनोट में जन्मे हैं और कार्यस्थल लाखा रहा है। वह 32 साल से भाजपा से जुड़े हैं। भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रचार-प्रसार प्रमुख से लेकर संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। गोपाल संगठन की पसंद बन चुके हैं और यहां उनके पक्ष में सभी पंचायतों में महौल बन चुका है।
गोपाल अग्रवाल ने कहा मैं जनता जनार्दन से आशीर्वाद लेकर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से जनता की सेवा के पावन उद्देश्य को लेकर चुनाव लडूंगा,मुझे पूर्ण विश्वास है की हमारे पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा और मैं विजय हासिल करूंगा।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This