Friday, September 19, 2025

ढिमरापुर चैक के समोसा कार्नर में सिलेंडर फटा

Must Read

रायगढ़। जिला मुख्यालय में बुधवार की सुबह उस समय अफरा तफरी की स्थित निर्मित हो गई जब एक समोसा दुकान में आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 4लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। वहीं कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं और पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। यह घटना ढिमरापुर के पास स्थित मुरारी द किचन के बगल में हुई है।
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग सहम गए। इस घटना में सिलेंडर के पास मौजूद सुंदर लाल यादव, नानबाई और रहमतुल्ला सहित चार लोग झुलस गए। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम घटनास्थल पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आग पर काबू पाने में जुटी है। झुलसे हुए लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This