Thursday, November 27, 2025

तलवार लहराकर थाने में बनाया रील, गाना अपलोड किया

Must Read

रायगढ़। रामनवमी के दिन शहर के चक्रधर नगर थाने में तलवार लेकर रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को कड़ी समझाईश देकर छोडा है।
मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी के दिन दो युवक रील बनाने के लिए चक्रधर नगर थाना पहुंच। दोनो युवकों के हाथ में खुली तलवार थी। थाना परिसर में घुसते ही तलवार लहराते हुए श्लो मोशन में वीडियो बनाने लगे और रील में गाना अपलोड किया एक बात बता दूं.. आप से.. नहीं डरता किसी के बाप से..। दोनो युवक यहीं नहीं रुके पूरा वीडियो रूपेन्द्र नामक आइडी से इंस्टाग्राम में पोस्ट भी किया गया। इसके बाद यह वीडियो वायरल होने लगी। तब इसकी शिकायत रायगढ़ पुलिस को की गई और पुलिस प्रशाशन इसे संज्ञान में लिया और तत्काल वीडियो में दिखाई देने वाले युवकों की तालाश शुरू हुई। पहचान होने के बाद दोनों युवकों को थाना लाया गया। जब उनसे पूछताछ शुरू हुई तो युवकों ने पुलिस के बताया कि मौज-मस्ती के उद्देश्य से वीडियो बनाया था। दोनो युवकों के बयान से स्पष्ट है कि प्रदेश के थाने मौज-मस्ती वाला स्थान हो गया है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को समझाईश देते हुए उठक बैठक कराया और गलती की माफी मांगी। पुलिस ने इंस्टाग्राम से पोस्ट को डिलीट भी कराया। लेकिन जिस थाने में तलवार लेकर रील बनाई गई वहां के किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This