रायगढ़। सरगुजा जिले के अंबिकापुर स्थित महामाया पहाड़ पर बसे बांग्ला भाषियों का अतिक्रमण हटाने का विडियो शेयर करते हुए वित्त मंत्री एवं विधायक रायगढ़ ओपी चैधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सत्ता का दौरान की गई तुष्टिकरण की ओछी राजनीति पर जवाब मांगा है।
अंबिकापुर के महामाया पहाड़ पर बसे अतिक्रमण कारियों पर बुलडोजर चलाए जाने की जानकारी देते हुए ओपी चैधरी ने कहा सरगुजा संभाग में अंबिकापुर के महामाया पहाड़ के सीने में बेखौफ अतिक्रमण होता रहा। भूपेश की सत्ता के दौरान यह बेखौफ होता रहा आज स्थानीय प्रशासन ने बांग्ला भाषी अतिक्रमण कारियो पर बुलडोजर चलाया। भूपेश सरकार के पांच सालो के दौरान इनकी कारस्तानियों पर भूपेश सरकार मौन रही। ओपी चैधरी ने इसे तुष्टिकरण की ओछी राजनीति बताते हुए कहा प्रदेश की जनता इन कारगुजारियों को लेकर कांग्रेस को माफ नहीं करेगी।
Must Read