Thursday, July 3, 2025

तेंदुपत्ता तोड़ने गए पांच ग्रामीणों पर जंगली सुअर का हमला बरमकेला में भालु ने दो ग्रामीणों को किया घायल

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ जिले में तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल गए 5 ग्रामीणों पर जंगली सुअर से हमला करके घायल कर दिया वहीं बरमकेला के जंगलों में 02 ग्रामीणों को भालु ने घायल कर दिया है। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज की है। जहां छाल रेंज के अंर्तगत देउरमार में रहे वाला मनीराम 42 साल, दिलीप राठिया, सुमीत्रा राठिया, ग्राम गलीमार की रहने वाल इंद्रासो बड़ा 37 साल व राजकुमार आज सुबह अलग अलग जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गए थे। तभी जंगली सुअर के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इससे ग्रामीण चीखने चिल्लाने लगेए तो आसपास तेंदुपत्ता तोड़ रहे ग्रामीण पहुंचे और हो.हल्ला कर उन्हें खदेड़ा। जिसके बाद जंगली सुअर वापस जंगल की चले गए। तब मामले की वन अमला को दी गई।
इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओ बाल गोविंद साहू ने बताया कि आज सुबह की घटना है और सभी आसपास गांव के ग्रामीण हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहीं घायलों को तत्कालिक सहायता राशि दी गई है। ग्रामीणों को अकेले जंगल जाने से मना किया जा रहा है।
इसी तरह सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत गोमार्डा अभ्यारण बरमकेला के चांटीपाली बीट अंतर्गत रोहिनापाली जंगल किनारे भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया है। इस घटना में महेन्द्र बाग पिता दुर्योधन बाग 30 वर्ष ग्राम रोहिनापाली एवं पूजा सिदार पिता फुलसिंग सिदार 21 वर्ष ग्राम चनामुडा जो धनिया उखाड़ने खेत जा रहे थे तभी सुबह भालू ने हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए सूचना मिलने पर तत्काल परिजनों ने बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में भर्ती कराया गया। महेन्द्र बाग पिता दुर्योधन बाग 30 वर्ष ग्राम रोहिनापाली को गंभीर जख्म लगने पर रायगढ़ रेफर कर दिया गया है।

- Advertisement -
Latest News

रायपुर जिले में पटवारी गिरफ्तार, रिश्वतखोरी पर ACB ने लिया एक्शन

रायपुर : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ACB की टीम ने रिश्वतखोरी...

More Articles Like This