Friday, September 19, 2025

दिनदहाड़े तलवार से हमला युवक अस्पताल में भर्ती

Must Read

रायगढ़। धरमजयगढ़ के लाखपतरा ग्राम से एक सनीसनीखेज घटना  सामने आई है जहाँ दिनदहाड़े तलवार चल गया है दुकान के पास बैठे एक युवक पर अचानक दूसरे युवक ने तलवार से हमला कर दिया,जिसे बड़ी मुश्किल से बीच बचाव के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बायसी निवासी संजय विश्वास (कुटुक) लाखपतरा मोहल्ले के एक किराना दुकान के पास कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ था उसी दौरान अचानक बाईक में सवार बाबू नामक व्यक्ति वहाँ पहुंचा और यकायक तलवार से संजय पर हमला बोल दिया घातक इस  हमले में संजय के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है जिसे वहीं के कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव कर धरमजयगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है बताया जा रहा है घटना की वजह जमीन मामले में पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है फिलहाल अस्पताल की तहरीर पर धरमजयगढ़ पुलिस आगे की आवश्यक कार्यवाई कर रही है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This