Saturday, October 25, 2025

दुकान व कार में आग लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार जूटमिल पुलिस ने भेजा रिमांड पर

Must Read

रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र के बाजीराव महरापारा में दुकान और कार में आग लगाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। इस घटना को लेकर पीड़ित दुर्गेश यादव (31) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 फरवरी की रात करीब 11ः50 बजे एक युवक ने उसके जनरल स्टोर, मोटरसाइकिल और अर्टिगा कार पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दी। इस आगजनी में अर्टिगा कार बुरी तरह जल गई और दुकान को भी नुकसान पहुंचा।
घटना के दौरान आसपास के लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान सलीम खान पिता जलील अहमद निवासी बायसी कॉलोनी धरमजयगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 326(थ्)(ळ), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया।
जांच के दौरान थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज और उनकी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूछताछ में आरोपी सलीम खान ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी सुदीप डहरिया के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। दोनों ने एक लीटर की प्लास्टिक बोतल में मिट्टी तेल भरकर दुकान और कार पर छिड़का और माचिस से आग लगा दी। पुलिस ने घटनास्थल से खाली बोतल, माचिस का डिब्बा और अन्य सबूत बरामद किए।
आरोपी 1. सलीम खान उर्फ सहीम पिता जलील अहमद उर्फ मंशूर अहमद उम्र 26 व वर्ष साकिन धौराटांडा थाना दोरनिया जिला-बरेली (उ.प्र.) हाल मुकाम बायसी कालोनी धरमजयगढ़ जय मां शारदा राईसमिल थाना धरमजयगढ़, जिला-रायगढ़ 2. सुदीप डहरिया पिता हेमलाल डहरिया उम्र 18 वर्ष 6 माह साकिन मौदहापारा हनुमान मंदिर के पास वार्ड क्र 30 थाना जुटमिल रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This