Friday, September 19, 2025

दो दिवसीय नसों की समस्या का स्वास्थ्य शिविर कल से रामलीला मैदान दादू धर्मशाला में होगा आयोजन

Must Read

रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी नरेंद्र रतेरिया की अभिनव पहल से शहर के दादू  मंदिर गोशाला पीछे में नस संबंधित विभिन्न समस्याओं के लिए व समाज के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित राहत देने के पवित्र उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगामी 04 व 05 फरवरी को किया जा रहा है। वहीं 04 फरवरी को दोपहर 12.15 से रात्रि 9 बजे तक स्थानीय लोगों के लिए होगा। और स्थानीय व बाहर से आए मरीजों की जांच आगामी 05 फरवरी को सुबह 10.15 से दोपहर 2 बजे तक जांच की जाएगी।
नामचीन चिकित्सक करेंगे जांच
बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मृदुभाषी नरेंद्र रतेरिया ने बताया कि यह  स्वास्थ्य शिविर पूज्य पिताजी दीनदयाल जी की प्रेरणा से किया जा रहा है। वहीं इस शिविर में प्राचीन वैदिक पद्धति से शरीर के नसों की विभिन्न समस्याओं का उपचार किया जाएगा । शिविर में जबलपुर निरोगा धाम के सुप्रसिद्ध नसों के चिकित्सक शिरकत करेंगे जो नसों, घुटने, लकवा,कमर पीठ व गठिया रोग व अन्य समस्याओं में बड़ों व छोटे बच्चों का जांच उपचार कर समाज के लोगों की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।
इन समस्याओं की होगी जांच
श्री रतेरिया ने बताया कि  स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में गठिया, आर्थोराइट्स, लिंगामेंट इंजुरी, ऑस्टियोपोरोसिस, जबड़ों का ना खुल पाना, नसो का दब जाना, पुरानी चोट, रीढ़ की हड्डी का तिरछा होना, स्लिप डिस्क पैरों में भारीपन, झुनझुनी, साइटिका, कंधा, कूल्हे का दर्द, हर्पिस के बाद नसों का दर्द, स्तनों में गांठ व शरीर के अन्य हिस्सों में गांठ सहित अनेक समस्याएं इसी तरह बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक कमजोरी, एडी उठाकर चलना, हाथ पैरों का तिरछापन, कम सुनना, कम देखना, विलंब शारीरिक विकास, सेरेबल पॉल्सी, में लाभ मिलेगा।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This