Sunday, October 19, 2025

दो मंजिल बिल्डिंग से गिरकर एक व्यक्ति की मौत

Must Read

रायगढ़। जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौराभांठा में 7 मई की रात्रि में दो मंजिला मकान के क्षत से गिर कर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 7 मई रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश के  दुद्धी गांव की रहने वाले विनय कुमार गुप्ता उम्र 36 वर्ष जो कि रोजाना की तरह रात को खाना खाने के बाद छत पर जा कर बात करता था। रात को लाईट गुल था उसी समय विनय छत पर मोबाईल पर बात कर रहा था उसी दौरान पैर फिसल गया, जिससे विनय सिधा छत से जमीन पर मुह के बल गिरा जिससे तत्काल मौत हो गई।
साथी भांजा नितिश कुमार गुप्ता के अनुसार विनय उड़ीसा जामकानी में स्थापित कोल ब्लॉक के बीजीआर कम्पनी में एच आर डिपार्ट में कार्यरत थे।रोज रात को छत पर घंटों बात करता लाईट गुल होने पर विनय छत पर चला गया, और मैं कमरा में सोने चला गयाथा, पता ही नहीं चला कि यह घटना कैसे घटित हुआ। जब मैं सुबह सो कर उठा तो विनय को आस पास ढूंढा बाथरूम में भी देखा लेकिन विनय मिला नहीं, फिर अचानक छत से  पिछे तरफ देखा तो  विनय मुह के बल जमीन पर पड़ा हुआ था।आगे घटना की छानबीन तमनार पुलिस कर रही है.

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This