छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए एनकाउंटर में नक्सली हिड़मा माड़वी भी ढेर हुआ है. इसके साथ ही एक करोड़ रुपए से ज्यादा के इनामी नक्सलीदरअसल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क में 9 फरवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस गोलीबारी में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था. हालांकि इस घटना में दो जवान भी शहीद हो गए थे. सभी मारे गए नक्सलियों की पुलिस पहचान कर रही थी. इनमें से 28 नक्सलियों की पहचान हो गई है. इसकी सूची भी पुलिस ने जारी कर दी है. इन सभी पर छत्तीसगढ़ सरकार की अलग-अलग ईनामी राशि है मारे गए हैं. पुलिस ने 28 नक्सलियों की पहचान कर सूची भी जारी कर दी है.
दरअसल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क में 9 फरवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस गोलीबारी में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था. हालांकि इस घटना में दो जवान भी शहीद हो गए थे. सभी मारे गए नक्सलियों की पुलिस पहचान कर रही थी. इनमें से 28 नक्सलियों की पहचान हो गई है. इसकी सूची भी पुलिस ने जारी कर दी है. इन सभी पर छत्तीसगढ़ सरकार की अलग-अलग ईनामी राशि है.
बीजापुर में हुई मुठभेड़ में DVCM बस्तर डिवीजन कमेटी का सचिव हूंगा कर्मा उर्फ सोनकू इस मुठभेड़ में मारा गया है. इस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है. ACM सुभाष ओयाम, सन्नू उड़का, मनीराम कुहरामी, अमर मंडावी, भरत ठाकुर, सरोज अवलम, आयते माड़वी, सोनू हपका, मोटू उर्फ कोशा पोटाम, मंगू हेमला, राजू मज्जी, संजय कुमार कुम्मा, सुखमती पोयाम, मैनी पुनेम, मीना कुंजाम, मैनी भी मारी गई है. इन सभी पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित है