Friday, March 14, 2025

नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग कल

Must Read

रायगढ़ जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए केआईटी कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां से सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को रवाना किया गया।  चुनाव प्रक्रिया के तहत रायगढ़ जिले में कुल 265 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि नगर निगम क्षेत्र में 172 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव सामग्री का वितरण सोमवार सुबह ही कर दिया गया, जिससे मतदान कर्मियों को किसी तरह की असुविधा न हो। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगभग 4,500 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से 1,000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, जो मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखेंगे। चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पोलिंग बूथों पर सुरक्षा चेकिंग, मतदाता सुविधा केंद्र, कंट्रोल रूम और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं।अब सभी की निगाहें मतदान प्रक्रिया पर टिकी हैं, जहां मतदाता अपने जनप्रतिनिधियों का चयन करेंगे। प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें।

Latest News

रायगढ़ में लापता ड्राइवर का पेड़ से लटका मिला शव इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़। बीते 14 दिसंबर से लापता हुए ड्राइवर का आज पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है। घटना के...

More Articles Like This