रायगढ़। रविवार की दोपहर शहर के गोवर्धनपुर के पास स्थित पंचधारी डेम में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना में एक युवक को गंभीर चोट आई है। उक्त मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
यूं तो गर्मी शुरू होते ही गोवर्धनपुर के पास स्थित पंचधारी डेम में लोगों की भारी भीड़ जुटती है। हर साल यहां हजारों की संख्या में भीड़ के दौरान रोजाना यहां चोरी की घटना, वाद विवाद, छेड़छाड के अलावा मारपीट की घटनाएं होते रहती है। यहां तक की पचधारी डेम में हर साल पानी में डूबकर लोगों की मौत को देखते हुए इस स्थल को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए डेम के दोनों छोर में यहां नहाने पर प्रतिबंध को बोर्ड भी लगा दिया गया है। इसके बावजूद शहरवासी इस आदेश की अवहेलना करते हुए रोजाना यहां पहुंचते हैं।
इसी क्रम में रविवार होनें की वजह से पचधारी स्थल में लोगों की भारी भीड़ रही इस दौरान दो पक्षों में बीच किसी बात को लेकर अचानक विवाद शुरू हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि मामला चाकूबाजी तक आ पहुंचा फिर क्या एक पक्ष के दूसरे पक्ष के युवक आकाश यादव के सिर पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। जिसके बाद घायल युवक को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
अमलीभौना का रहने वाला युवक आकाश यादव अपने साथियों के साथ पचधारी गया था जहां दो दर्जन से भी अधिक युवकों ने उसके साथ मारपीट की। घायल युवक आकाश यादव ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ नहाने पचधारी गया था जहां उसके दोस्त नहा रहे थे और वह गाड़ी में बैठा था इसी बीच कुछ लोग उसके पास पहुंचे और मेरे भाई के साथ मारपीट करने की बात को लेकर विवाद करने लगे। पीड़ित युवक ने यह भी बताया कि मारपीट के दौरान वह मौके से जान बचाकर भागने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे दौड़ाकर फिर से पकड़ लिया और फिर से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पचधारी में फिर शुरू हुआ विवाद, एक युवक पर हुआ जानलेवा हमला सिर में चाकू से किया वार, दौडा-दौड़ाकर की गई मारपीट
Must Read