Friday, December 19, 2025

पावर प्लांट से ड्यूटी के बाद लौट रहे युवक की दर्दनाक मौत संबलपुरी रोड पर बटरफ्लाई मोड पर हुआ सड़क हादसे का शिकार

Must Read

रायगढ़। रेगड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय योगेश राठिया की शनिवार को एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि योगेश शाकांबरी पावर प्लांट में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक की शिफ्ट पूरी कर घर लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार योगेश अपनी बाइक से रेगड़ा लौट रहे थे, तभी रायगढ़ की ओर जा रहे तेज रफ्तार टेलर (क्रमांक सीजी 04 5907) ने बटरफ्लाई मोड़ के करीब उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। दसे के बाद टेलर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन कुछ दूरी पर पाली घाट के पास ग्रामीणों ने टेलर और उसके चालक को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
योगेश की मौत से आक्रोशित रेगड़ा और पाली के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी टेलर चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की। करीब तीन घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन और जाम के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के समझाइश देने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। योगेश राठिया की असमय मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिवार में कोहराम मचा है और गांव में शोक की लहर है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This