Thursday, July 3, 2025

पुसौर में विशेष टीम ने की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Must Read

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में गठित विशेष टीम ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है।
थाना पुसौर के अंतर्गत ग्राम लोहाखान में एसपी रायगढ़ द्वारा गठित विशेष टीम ने निरीक्षक नाशीर खान की अगुवाई में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस टीम ने आरोपी निरंजन विश्वाल के घर आंगन में मयुर छाप अवैध महुआ शराब के 75 पाउच बरामद किए। आरोपी निरंजन विश्वाल (26 वर्ष) निवासी ग्राम लोहाखान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना पुसौर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस शराब रेड में निरीक्षक नाशीर खान, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय आरक्षक सुरेश सिदार (सायबर सेल), विजय कुशवाहा, कीर्तन यादव और आबकारी प्रधान आरक्षक कंवर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम की तत्परता और सख्ती ने अवैध शराब के कारोबार को बेनकाब किया। विशेष टीम की यह कार्रवाई सभी थानाक्षेत्रों में जारी है।

- Advertisement -
Latest News

रायगढ़ शहर के कई वार्ड जलमग्न, सुबह से हो रही भारी बारिश

रायगढ़ : शहर में कल देर रात से हो रही बारिश की वजह से पूरा शहर पानी पानी हो...

More Articles Like This