Saturday, October 25, 2025

पेंशनरों का संयुक्त सम्मेलन व सम्मान समारोह 08 को

Must Read

रायगढ़। छग प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल नायक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 08 जून रविवार को  स्वास्थ्य पेंशनर कल्याण संघ के संयोजन में स्वास्थ विभाग के कुष्ठ सहित समस्त संवर्ग , आयुष विभागऔर छग प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के पेंशनरों एवं 60़सेवारत कर्मचारियों का संयुक्त सम्मेलन एवं सम्मान समारोह लखीराम अग्रवाल सभागृह बिलासपुर में होगा।
सम्मेलन  सुबह 10बजे से प्रारंभ होगा।कार्यक्रम समापन पश्चात लंच की व्यवस्था की गई है।
पेंशनर संयुक्त सम्मेलन स्वास्थ्य पेंशनर कल्याण संघ, छग प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ, डोंगरगढ़ में सम्पन्न हुए  मप्र छग के कुष्ठ कर्मचारी और पेंशनर्स, आयुष विभाग के पेंशनर्स और छग में कार्यरत सहयोगी अन्य पेंशनर संघ के प्रांताध्यक्ष और पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किए गए है। कार्यकम में अतिथि के रूप में सर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ( स्थानीय सांसद बिलासपुर), मान उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री छग शासन, मान नगर   विधायक बिलासपुर, विधायक बेलतरा, महापौर बिलासपुर सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किए गए है।
कार्यक्रम सुबह 10,बजे से प्रारंभ होगा जिसमें संगठनात्मक एवं पेंशनरों की समस्याएं जैसे धारा 49(,6 ) हटाने, केंद्र के दे तिथि से डी आर ( महंगाई भत्ता), चिकित्सा सुविधा,आदि लंबित प्रमुख  समस्याओं पर चर्चा कर  शासन को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र निराकरण करने की मांग की जाएगी।
डोंगरगढ़ में हुए मप्र छग के कुष्ठ कर्मचारी पेंशनर संयुक्त सम्मेलन  के  स्मारिका का विमोचन  भी होगा। 75 वर्षआयु से अधिक के  पेंशनर एवं मई 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले  सभी विभागों के पेंशनरो के साथ  सम्मेलन में आए समस्त सदस्यों का सम्मान भी किए जाएंगे।
स्वास्थ्य पेंशनर संघ रायगढ़ के अध्यक्ष मदन सिंह ठाकुर,उप प्रांतीय अध्यक्ष अरुण वर्मा ने जिले के सभी पेंशनरों को 08जून की सम्मेलन बिलासपुर में अधिकाधिक संख्या में बिलासपुर  सम्मेलन में भाग लेने की अपील किए है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This