Saturday, October 18, 2025

प्रदेश सरकार द्वारा लाये गये दूकानों के संबंधित कानूने हृदय से स्वागत योग्य – सुशील रामदास

Must Read

रायगढ़। छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए 24 घंटे, 7 दिन दुकानें खोलने संबंधी नए कानून का स्वागत किया है। उन्होंने इस कानून को प्रदेश के व्यापारी समुदाय के लिए लाभदायक बताते हुए कहा कि यह निर्णय व्यापारियों की मांगों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून से न केवल व्यापारियों को लचीलापन मिलेगा, बल्कि इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।
सुशील रामदास ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम व्यापारी बंधुओं के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय है। उन्होंने कहा कि इस कानून से छोटे और बड़े दोनों प्रकार के व्यापारियों को फायदा होगा और यह प्रदेश में रोजगार के अवसरों को भी बढ़ाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस नीति से प्रदेश के व्यापारिक वातावरण में सकारात्मक बदलाव आएगा और छत्तीसगढ़ देश के अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण बनेगा।
इस कानून के तहत अब दुकानदार अपनी सुविधानुसार 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन दुकानें खोल सकेंगे, जिससे उन्हें अधिक आय अर्जित करने का अवसर मिलेगा। यह कदम प्रदेश सरकार की व्यापार-हितैषी नीतियों को दर्शाता है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This