Thursday, July 3, 2025

प्रयास आवासीय विद्यालय अध्यापन व कोचिंग कार्य हेतु ऑनलाईन प्रस्ताव 5 जून तक मंगाए गए

Must Read

रायगढ़। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय रायगढ़ में कक्षा 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं एवं कक्षा 12 वीं (वर्ष 2025-26 से 2028-29) तक 4 वर्ष की अवधि के लिए अध्यापन एवं कोचिंग कार्य हेतु रूचि की अभिव्यक्ति ऑनलाईन प्रस्ताव 5 जून आमंत्रित की गई है। इच्छुक कोचिंग संस्थाएं आवेदन का प्रारूप, न्यूनतम पात्रता शर्ते सुरक्षा निधि की राशि तथा अन्य जानकारी विभाग की वेबसाईट  से अवलोकन कर डाउनलोड कर सकते है। आवेदन पत्र के शुल्क हेतु 5 हजार रुपये जीएसटी के साथ ऑनलाईन जमा करना होगा। इच्छुक फर्म कंडिका-3 में दिए गए विवरण अनुसार दर्शित अमानत राशि ऑनलाईन जमा कर आवेदन जमा करना होगा। इच्छुक कोचिंग संस्थाएं 3 बंद लिफाफा पद्धति में अपना प्रस्ताव ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते है। जिसके तहत निर्धारित प्रपत्र में प्रस्ताव ऑनलाईन प्रेषित करने की अंतिम तिथि 5 जून सायं 3 बजे तक निर्धारित की गई है। प्राप्त प्रस्ताव को समिति के समक्ष खोले जाने एवं तकनीकी मूल्यांकन के लिए 6 जून रात्रि 12 बजे तक निर्धारित है। रूचि की अभिव्यक्ति संबंधी अन्य कार्यवाहीध् जानकारी की सूचना पृथक से दी जाएगी।

- Advertisement -
Latest News

रायगढ़ शहर के कई वार्ड जलमग्न, सुबह से हो रही भारी बारिश

रायगढ़ : शहर में कल देर रात से हो रही बारिश की वजह से पूरा शहर पानी पानी हो...

More Articles Like This