Tuesday, March 18, 2025

फ्लाईएश से भरे दो ट्रेलर एक ही जगह पर पलटे, चालक फरार

Must Read

रायगढ़। धरमजयगढ़ सरियानाला मोड़ के पास बीती रात डस्टलोड दो तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर एक ही जगह पर पलट गया है भयंकर इस हादसे में एक चालक को सिर में काफी चोट आई है।
मिली जानकारी के मुतातबिक बीती रात धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरियानाला मोड़ में धरमजयगढ़ की ओर आ रही डस्ट लोड एक ट्रेलर बीती रात 12 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया जिसका चालक चोटिल भी हुआ है वहीं रात करीब 3 बजे उसी जगह पर दूसरा डस्ट लोड ट्रेलर भी पलट गया बताया जा रहा है दुर्घटना ग्रस्त ट्रेलर को देख दूसरा ट्रेलर चालक घबड़ा गया और वाहन अनियंत्रित होते हुए हादसे का शिकार हो गया।
एक ट्रेलर चालक घटना के बाद से घटना स्थल से फरार बताया जा रहा है तो वहीं दूसरा ट्रेलर चालक के सिर में चोट आई है फिलहाल घटना की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Latest News

कोतरा विद्युत सब स्टेशन के वेयरहाउस में लगी भीषण आग पर कुछ घंटों में ही पाया काबू

रायगढ़, 17 मार्च 2025/ 17 मार्च की सुबह कोतरा रोड स्थित सीएसपीडीसीएल के एरिया सब स्टेशन के वेयर हाउस...

More Articles Like This