Wednesday, October 22, 2025

बच्चों को लेने जा रही महिला को ट्रेलर ने कुचला, हुई मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग कर किया चक्काजाम

Must Read

रायगढ़। मंगलवार की सुबह अपने बच्चों को लेने जा रही एक महिला को तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कई घंटो तक चक्काजाम किया। उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर की रहने वाली महिला पुष्पा मेहर 35 साल आज सुबह 9 बजे के आसपास अपने पति चमरा मेहर के साथ अपने बच्चों को लेने पुसौर ब्लाक के ग्राम कठानी जा रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी जब संबलपुरी गांव के पास स्थित जायसवाल ढाबा के पास पहुंचे ही थे कि रायगढ़ की तरफ से ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एलए 6055 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपने पति के पीछे चल रही महिला को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि महिला को जोरदार ठोकर मारने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके पर ही अपने वाहन को छोडकर फरार हो गया है। जिसके बाद से आक्रोशित गांव के ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मौके पर चक्काजाम शुरू कर दिया है जिसके बाद से इस मार्ग में दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम के अलावा चक्रधर नगर पुलिस टीम टीम मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी रही लेकिन 6 घंटे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का चक्काजाम समाप्त हुआ तब जाकर इस मार्ग में वाहनों का परिचालन शुरू हो सका।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This