Friday, September 19, 2025

बज्मे हुसैन कमेटी बीड़पारा ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन रामकृष्ण केयर हास्पिटल के डॉक्टरों ने किया 100 से अधिक मरीजों का इलाज

Must Read

रायगढ़।  रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर एवं बज्मे हुसैन कमेटी मुस्लिम समाज रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रायगढ़ के बीड़पारा में निरूशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में पेट रोग (गैस्ट्रो) एवं जनरल मेडिसीन निरूशुल्क जांच की गई और मरीजों को परामर्श दिया गया।
शिविर में रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर के डॉ. संतोष चावला गेस्ट्रोलॉजी तथा डॉ. सूरज भान एमडी ने मरीजों की जांच की। शिविर में ईसीजी टेस्ट, बीएमआई, बीपी, ब्लड शुगर की जांच की व्यवस्था निरूशुल्क की गई थी। उक्त शिविर का 100 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम में रायगढ़ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया उपस्थित रहे। शिविर के प्रारंभ में कमेटी के लोगों ने गर्मजोशी से डॉक्टरों की टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने शिविर में आए डॉक्टरों का स्वागत करते हुए कमेटी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कमेटी से जुड़े सदस्य निरंतर समाज सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं, जिसका लाभ सभी को मिलता है। उन्होंने आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने का आह्वान किया और अपनी ओर से कमेटी के कार्यों में हरसंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया।
शिविर संपन्न होने के बाद डॉ. संतोष चावला  तथा डॉ. सूरज भान और अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उक्त संबंध में रायगढ़ बज्मे हुसैन कमेटी के सदर अशफाक खान ने बताया कि इस निरूशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों तक मदद पहुंचाना था। जिसका हमें बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला। इस तरह के आयोजन आगे भी हमारी कमेटी द्वारा किए जाते रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुबस्सिर हुसैन, अतहर हुसैन, वसीम खान, मो. गुलाब, असफाक खान, वकील सिद्दीकी, मुकीन खान, मो. अर्सिल, करीम खान, बबलू खान, कादर बख्श, आरीफ खान, अनस रजा, अमान रजा, शहनवाज रजा व कमेटी के सदस्य शामिल रहे।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This