Saturday, March 15, 2025

बनोरा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर मे मिला 79 मरीजों को लाभ

Must Read

रायगढ़ :-अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा के अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में रविवार को आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 79 मरीजो को लाभ मिला। नेत्र जाँच डां. आर. के. अग्रवाल द्वारा की गई।
शिविर में 24 मरीजो को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया और 38 मरीज़ों का चश्मा बनने के लिए भेजा गया है जिसे अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा । 24 लोगो को नेत्र रोग सम्बन्धित ड्राप दिया गया ।10 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया । शिविर में आज बनोरा, खैरपाली,बेलेरिया, डूमरपाली, कुकुर्दा ,सालेओना, महापल्ली, सकरबोगा, रायगढ़, लिंजीर,बनसिया,कोयलंगा,लोईग,बेलपहाड़,देहरिडिपा,रामपुर,तिलगा,देवरी, आवलाबाहल,कपिलापुर, कोटरा पाली, कुमर, बनसिया, गुड़म,पडीगॉव ,करिछापर ,चांटीपाली,कोड़ातराई, सुंदरगढ़, कोसमपाली,लिंजीर,कारीछापर, छूहिपल्ली, खैरपाली लोग जांच कराने पहुंचे थे । अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में अगला नेत्र शिविर 9 मार्च दिन रविवार को आयोजित होगा ।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This