Saturday, October 25, 2025

बुमराह ने आखिरी गेंद पर सिखाया सबक, भिड़ गए कोंस्टस, फिर कोहली ने बदल दिया माहौल

Must Read

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में एक विकेट गंवा दिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को जाते-जाते झटका दे दिया. इस विकेट के बाद पहले तो बुमराह और फिर विराट कोहली का आक्रामक अंदाज दिखा. इस बीच सैम कोंस्टस का रिएक्शन देखने लायक था.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया लिए उस्मान ख्वाजा और कोंस्टस ओपनिंग करने आए. इस दौरान ख्वाजा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. बुमराह ने दिन के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा को आउट कर दिया. ख्वाजा केएल राहुल को कैच थमा बैठे. इस विकेट से ठीक पहले बुमराह और कोंस्टस आक्रामक बातचीत हुई थी. मामला गर्म होते देख अंपायर भी पहुंच गए थे.

विराट कोहली का आक्रामक जश्न –

ख्वाजा के आउट होने के बाद कोहली काफी आक्रामक अंदाज में दिखे. वे दौड़कर कोंस्टस की ओर आए. इस दौरान वे काफी आक्रामक होकर जश्न मना रहे थे. कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है. यहां तक की पंजाब किंग्स ने भी एक फोटो शेयर की है.

बुमराह और कोंस्टस के बीच क्या हुआ –

दरअसल बुमराह ऑस्ट्रेलियाई पारी का तीसरा ओवर कर रहे थे. यह दिन का आखिरी ओवर था. इस ओवर की पांचवीं गेंद के बाद बुमराह और कोंस्टस के बीच मामला गर्म हो गया. दोनों के बीच चल रहे मामले को देखते हुए अंपायर भी पहुंच गए. लेकिन इसी ओवर की अगली गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर दिया.

- Advertisement -
Latest News

भारत-पाकिस्तान मैच विवाद, ICC बोली- मैच रेफरी नहीं हटाएंगे:टीम इंडिया ने PAK खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था

दुबई।' भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। सूत्रों के...

More Articles Like This