Wednesday, March 12, 2025

भूपेश पर ईडी कार्रवाई के खिलाफ कांगे्रसियांे का फूटा गुस्सा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चैक में ईडी व बीजेपी सरकार का पुतला फूंका विधानसभा में सवाल पूछे जाने पर भाजपा ने दुर्भावना की मंशा के फलस्वरूप की कार्रवाई-कांग्रेस

Must Read

रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला की अगुवाई में आज शाम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैक पर ई डी व बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया गया।
विदित हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल के मिलाई स्थित निवास सहित विभिन्न स्थानों पर 10 मार्च को किये गये छापेमारी की कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार  11 मार्च को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन करने की घोषणा हुई थी। जिस  पर 11 मार्च शाम 5 बजे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैक  में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण नगेन्द्र नेगी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में पहुंचकर कांग्रेसजनों ने ई डी व केंद्र की बीजेपी सरकार का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया इस दौरान भाजपा व ई डी की दुर्भावना वाली कार्यवाही के विरोध में जमकर नारे बाजी भी हुई और पुलिस से झूमा झटकी भी हुई ।
इस पुतला दहन पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने बताया कि 10 मार्च प्रातः को पूर्व मुख्यमंत्री मान. भूपेश के आवास पर ई डी की छापेमारी भाजपा की दुर्भावना की परिणीति ही थी क्योंकि हाल ही में विधानसभा में भूपेश बघेल ने  प्रदेश भाजपा को पी एम आवास को लेकर सवालों में घेरा था जो उन्हें कतई रास नहीं आ रहा था ।
नेगी ने कहा यह छापेमारी बीजेपी के सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है व कांग्रेस ही नहीं आम जनता भी अब जान चुकी  कि ट्रिपल इंजन की ये सरकार प्रदेश में बनते ही अपना रूप दिखाना शुरू कर चुकी है ये दौर आफतकाल का दौर है हमें सजग होकर इनके दुर्भावना के कृत्यों का मुँहतोड़ जवाब देना होगा। वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि भाजपा के इशारे पर हुई ये कार्यवाही का उद्देश्य कांग्रेस नेताओ को परेशान करना, प्रताड़ित करना और बदनाम करना है इस कार्यवाही से ई डी के हाथ कुछ नहीं लगा उल्टा बीजेपी की चाल चरित्र व चेहरे की हकीकत जरूर जगजाहिर हुई है वहीं इस छापेमारी की कार्यवाही से लोकतंत्र की हत्या जरूर हुई है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस कार्यवाही के दौरान उनके आवास पर ही रोक कर रखा गया था, उन्हें विधानसभा नहीं जाने दिया गया व उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया था । व मिली रकम को गिनने के लिए मशीन मंगवाना महज मीडिया में  दिखावा था अन्यथा 33 लाख की रकम आसानी से गिनी जा सकती थी, कुल मिलाकर माननीय भूपेश बघेल को बदनाम करने,जबरन फँसाने व परेशान करने की नीयत से ही भाजपा सरकार के इशारे से ही ये कार्यवाही हुई है जिसकी चैतरफा सिर्फ निंदा ही हो रही है।
आज पुतला दहन के कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय,जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण नगेन्द्र नेगी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव,पूर्व महापौर जानकी काटजू,सलीम नियरिया,राकेश पांडेय युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव,संगीता गुप्ता,अरुण गुप्ता,मिलन मिश्रा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त,रंजीत कुमार धंधेल,अमृत  काटजू,लक्ष्मी साहू, राजेश कछवाहा,सोनू चैहान,संतोष बोहिदार, शकील अहमद, वीनू बेगम,रिंकी पांडेय, वकील अहमद सिद्दकी,गौरव साव,गुलशन साहू,प्रमोद देवांगन,राजू बोहिदार,यशोदा कश्यप,दुष्यंत देवांगन,कन्हैया पटेल,सोनू पुरोहित,गौरांग अधिकारी,रंजना पटेल,रत्थु जायसवाल,रमेश कुमार भगत,प्रदीप विजय चन्द्र टोप्पो,मिंटू मजीद,लता खूंटे,दादू पटेल,रवि पांडेय सहित अन्य बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता विनोद कपूर ने दी।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This