Friday, October 17, 2025

मनेष कंकरवाल का निधन

Must Read

रायगढ़। मंच पर अपनी बेजोड़ कलाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले मनेष कंकरवाल अब नहीं रहे। आज दोपहर लगभग 2 बजे रायपुर में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
मिमिक्री आर्टिस्ट मनेष कंकरवाल उर्फ लालू बेहद हंसमुख, मिलनसार और जिंदादिल शख्स थे। वे पिछले कुछ समय से काफी बीमार थे। मनेष आर्केस्ट्रा पार्टी की जान माने जाते थे। मनेष वरिष्ठ पार्षद पंकज कंकरवाल के भाई थे। वे अपने पीछे पत्नी मोना कंकरवाल (लेडी वर्ल्ड ब्यूटी पार्लर) और दो बेटे समेत भाई-बहनों से भरे पूरे परिवार को असमय रोते बिलखते छोड़ गए हैं।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This