Friday, December 5, 2025

महापल्ली में अष्ट प्रहरी हरि नाम यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ पूर्वांचल के सुसंस्कृत ग्राम महापल्ली में श्री श्री अष्ट प्रहरी हरि नाम यज्ञ के लिए बुधवार की शाम भव्य कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा यज्ञ मंडप श्री हनुमान मंदिर मोहल्ले से टंक मुड़ा के लिए निकली जहां से कलश में जल भर कर अटल चैक होते हुए स्कूल रोड  धर्मचैक होते हुए मुख्य गली में गुजरी और यज्ञ मंडप पहुंची। इसके पश्चात माता वृंदाबती जी को स्थापित किया गया। सभी कलश यात्रियों को अन्न प्रसाद वितरण किया गया।
यह अनुष्ठान श्री राधा स्वामी कीर्तन मंडली तथा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया है। गुरुवार की सुबह 9 बजे विधवत महामंत्र  नाम उच्चारण हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम, राम राम राम हरे हरे ।। किया जाएगा जो पूरे 24 घंटे  अष्ट प्रहर अनवरत संगीतमय वातावरण में  किया जाएगा। शुकवार की सुबह 9 बजे महामंत्र नाम विधिवत छोड़ा जाएगा तथा विभिन्न गांव से आने वाले कीर्तन मंडलियों द्वारा नगर कीर्तन किया जाएगा । शुक्रवार की शाम महा भंडारे का आयोजन किया गया है। सभी भक्त जनों को इस हरि नाम यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This