Friday, May 9, 2025

महापौर पद के लिए पार्टी में मजबूत दावेदार बनकर उभरे नरेश गोरख

Must Read

रायगढ़। निकाय चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लग चुकी है और महापौर, अध्यक्ष व  पार्षद पदों के लिए दावा करने वाले दावेदारों की बेचैनी बढ़ने लगी है। नगर निगम रायगढ़ के प्रतिष्ठित महापौर पद के लिए भी भाजपा-कांग्रेस में दावेदारों की लिस्ट काफी लम्बी है। शहर सरकार के इस महत्वपूर्ण पद के लिए कांग्रेस किसी योग्य उम्मीदवार की तलाश में छटपटाती नजर आ रही है वही भाजपा से इस पद के लिए दावेदारी करने वाले में एक पूर्व परिचित नाम ने पार्टी कैडर को एक मजबूत विकल्प दिया है। युवा, ऊर्जावान व  सामाजिक जनसरोकारों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले नरेश गोरख पार्टी के भीतर और बाहर इस पद के लिए एक योग्य उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे है।
कानूनी पहलुओं की जानकारी रखने वाले रेलवे कालोनी सोनकर पारा निवासी नरेश गोरख शहर में किसी परिचय के मोहताज नहीं है द्य छात्र जीवन से ही आर.एस.एस तथा अभाविप से जुड़कर छात्रों के लिए संघर्ष करने वाले इस युवा चेहरे ने पिछले तीन दशकों में ना केवल अपनी पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम किया बल्कि वे पार्टी के बड़े नेताओ व जनूपतिनिधियों के चहेते भी है। यही कारण है की पिछले चार चुनावो से नरेश गोरख हर बार महापौर पद के दावेदारों की सूची में रहे है। हमारे सूत्र बताते है की महावीर गुरूजी के समय तो इनका नाम फायनल होते-होते रह गया था। वहीं इस बार भी महापौर पद के लिए दावा करने के बाद नरेश गोरख पार्टी के बड़े नेताओ पर भरोसा रखते हुए काफी आशाविंत है।
पार्टी फोरम के भीतर और बाहर शहर वासिओ के लिए सहज-सरल व सुलभ कार्यकर्ता नरेश गोरख को पार्टी यदि इस बार मौका देती है तो वे पार्टी के जनूपातिनिधियों के मार्गदर्शन तथा संगठन के वरिष्ठ नेताओ के दिशा निर्देश पर चलते हुए शहर विकास के नए आयाम गढ़ सकते है।
जहां तक सामाजिक सरोकारों की बात है तो नरेश गोरख ने पिछले तीन दशक से भाजपा से जुड़कर पार्टी व सरकार के कार्यकमों  में सहभागिता निभाई है और सक्रिय राजीनीति का हिस्सा रहे है जिनमे पूर्व एल्डरमैन के साथ-साथ अजा मोर्चा में सक्रिय भूमिका सहित जनसरोकारों के कार्यों में पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, तिरंगा यात्रा, केलो की सफाई में सक्रिय भागेदारी तथा शहर के धार्मिक, सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यो में सक्रिय भूमिका व दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए शहर विकास में अहम भूमिका निभाई है द्य शहर विकास के मापदण्डों पर खरा उतरने के लिए नरेश गोरख पार्टी के भीतर भी और बाहर भी महापौर पद के लिए एक योग्य उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे है।

Latest News

10 मई से 31 जुलाई तक रायगढ़ जिला जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल के लिए...

रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु छ.ग.पेयजल परिरक्षण...

More Articles Like This