रायगढ़। चैथी रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन वाहन के अचानक चालू होते ही चालक के सिर में पहिया चढ़ने से उसकी दर्दनाक मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। यह हादसा शहर से लगे किरोड़ीमल नगर का है। कोतरा रोड पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े 9 बजे किरोड़ीमल नगर के उच्चभिट्ठी रोड में उस समय सनसनी फैल गई, जब रेल्वेट्रेक के किनारे मिक्सर मशीन वाहन के नीचे दबने से उसके चालक का सिर इस कदर गंभीर हुआ कि मौके पर ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए। कोतरा रोड थाना के प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि किरोड़ीमल नगर में चैथी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें मूलतः कोरबा जिले के कुसमुंडा के ठेकेदार राधेश्याम अग्रवाल के मातहत संतोष कुमार पिता सुरेश प्रसाद (42 वर्ष) ठेकेदार मिक्सर मशीन वाहन चलाने का काम करते हुए खरसिया में अस्थायी तौर पर रहता था। आज सुबह रेल्वे ट्रेक के किनारे मिक्सर मशीन में सीमेंट, रेत और पानी डालकर उसे रॉ-मटेरियल तैयार किया जा रहा था, तब घटना हुई।
इस दौरान मिक्सर मशीन वाहन अचानक चालू हो गया। वहीं, मिक्सर मशीन के पास खड़ा संतोष कुमार कुछ कर पाता, इसके पहले उसके वाहन के पहिए के तले कुचले जाने से चालक की ही जान चली गई। पहले पहल तो मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई, लेकिन पुलिस जब रक्तरंजित मृतदेह को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची तो उसके पर्स से मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से संतोष कुमार के तौर पर उसकी पहचान हुई। फिलहाल, मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके रायगढ़ आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।
मिक्सर मशीन के पहिया में दबकर चालक की मौत चैथी रेल लाइन निर्माण के काम के दौरान हुआ हादसा
Must Read
- Advertisement -